आ की मात्रा से जुड़ी रंग-बिरंगी गतिविधि
इंपीरियल हेरिटेज स्कूल में कक्षा I के बच्चों ने आ की मात्रा से संबंधित शब्दों को मज़ेदार और रचनात्मक तरीके से सीखा।
बच्चों ने A4 शीट पर सुंदर चित्र बनाकर विभिन्न रंगों के साथ शब्दों को जोड़ा:
• बादल बनाकर काला रंग
• घास और पालक बनाकर हरा रंग
• टमाटर और अनार बनाकर लाल रंग
इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने आ की मात्रा वाले शब्दों को पहचाना और हिंदी में रंगों के नाम लिखना भी सीखा।
शिक्षा के इस रंगीन सफर में बच्चों की रचनात्मकता और भाषा कौशल दोनों को उड़ान मिली!