बालकृष्ण की लीलाओं से सजा रंगमंच!

मैया मैं नहीं माखन खायो” – बालकृष्ण की लीलाओं से सजा रंगमंच! 

कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने कविता “मैया मैं नहीं माखन खायो” पर आधारित एक आकर्षक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप और उनकी मनमोहक माखन चोर लीलाओं को जीवंत कर दिया। मंच पर यशोदा और नटखट कृष्ण के संवादों ने सभी को भावविभोर कर दिया। उनके हावभाव, संवाद अदायगी और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति, भक्ति और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरा सम्मान भी प्रदर्शित किया। कार्यक्रम ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। यह प्रस्तुति रचनात्मकता, भावनाओं और टीम भावना का अद्भुत संगम रही।